17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के दिल में चुभी सुषमा की बात, बुगती ने कहा- ‘शाबास भारत”

नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कश्मीर और आतंकवाद पर खरी-खरी बात पाकिस्तान के दिल में चुभ गई है. पड़ोसी मुल्क ने बौखलाकर सुषमा पर पलटवार किया और सुषमा के भाषण को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया. यही नहीं बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने को आतंरिक मामलों में दखल भी […]

नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कश्मीर और आतंकवाद पर खरी-खरी बात पाकिस्तान के दिल में चुभ गई है. पड़ोसी मुल्क ने बौखलाकर सुषमा पर पलटवार किया और सुषमा के भाषण को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया. यही नहीं बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने को आतंरिक मामलों में दखल भी करार दिया. पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके ‘आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का ‘खुला उल्लंघन’ है. आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि संदेश स्पष्ट हो जाना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

सुषमा के भाषण पर बलोच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है. आखिरकार हमें उम्मीद की एक किरण नजर आ रही है. हम अपने भारतीय भाइयों की ओर देख रहे हैं. बुगती ने भारत में शरण लेने की अर्जी के बारे में कहा,’मुझे उम्मीद है कि हमें कोई सकारात्मक जवाब मिलेगा.’ वहीं दूसरी ओर सुषमा स्वराज के भाषण के बाद यूएनएचआरसी में बलूचिस्तान के प्रतिनिधि मेहरान मरी ने कहा,’यह हमारे लिए गर्व का दूसरा दिन था. हम भारतीय विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के बेहद आभारी हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब खुलकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. जब तक इस समस्या के बारे में बात नहीं की जाएगी, इसे सुलझाया नहीं जा सकेगा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के पांच दिन बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को उसी मंच से करारा जवाब दिया. साफ लहजे कहा कि पाक, कश्मीर का ख्वाब देखना बंद कर दे, क्योंकि जम्मू-कश्मीर भारत का है और रहेगा. कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर दो टूक कहा कि जरा पाक बगल में झांक ले, क्योंकि बलूचिस्तान में जो हो रहा है, वह तो यातना की पराकाष्ठा है. नसीहत है कि जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें