नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कश्मीर और आतंकवाद पर खरी-खरी बात पाकिस्तान के दिल में चुभ गई है. पड़ोसी मुल्क ने बौखलाकर सुषमा पर पलटवार किया और सुषमा के भाषण को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया. यही नहीं बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने को आतंरिक मामलों में दखल भी करार दिया. पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके ‘आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का ‘खुला उल्लंघन’ है. आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि संदेश स्पष्ट हो जाना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.
We hope something very positive comes through: Brahumdagh Bugti on filing asylum papers in India pic.twitter.com/5p4oG3kBKd
— ANI (@ANI) September 27, 2016
सुषमा के भाषण पर बलोच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है. आखिरकार हमें उम्मीद की एक किरण नजर आ रही है. हम अपने भारतीय भाइयों की ओर देख रहे हैं. बुगती ने भारत में शरण लेने की अर्जी के बारे में कहा,’मुझे उम्मीद है कि हमें कोई सकारात्मक जवाब मिलेगा.’ वहीं दूसरी ओर सुषमा स्वराज के भाषण के बाद यूएनएचआरसी में बलूचिस्तान के प्रतिनिधि मेहरान मरी ने कहा,’यह हमारे लिए गर्व का दूसरा दिन था. हम भारतीय विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के बेहद आभारी हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब खुलकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. जब तक इस समस्या के बारे में बात नहीं की जाएगी, इसे सुलझाया नहीं जा सकेगा है.
A very good move, we finally see a ray of hope for the Baloch. We are looking to our Indian brothers: Brahumdagh Bugti on EAM's speech pic.twitter.com/aXErECAzgr
— ANI (@ANI) September 27, 2016