11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर में सीमेंट दुकान से लाखों के सामानों की हुई चोरी

सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर जमुनी गांव स्थित एक सीमेंट दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये का सरिया व टीवी व अन्य सामान गायब कर दिए.

सोनपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर जमुनी गांव स्थित एक सीमेंट दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये का सरिया व टीवी व अन्य सामान गायब कर दिए. गुरुवार की सुबह इस घटना की खबर मिलते ही वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर मौके पर सीडीपीओ प्रीतेश कुमार तथा थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ पहुंच गए. इस चोरी की घटना की सूचना फॉरेंसिक टीम को भी दी गयी तत्पश्चात फॉरेंसिक टीम ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. इसके बाद डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. उक्त सीमेंट दुकानदार नयागांव के गणेश सिंह ने बताया कि चोरों ने ट्रक लगाकर उनके दुकान का ताला तोड़ते हुए वहां रखें सात लाख रुपये से ऊपर के सरिया तथा टीवी व सीसीटीवी आदि अन्य सामान गायब कर दिए .ट्रक को ढलान पर से रोकने के लिए जो ईट प्रयोग किया गया था वह हाजीपुर के एक चिमनी का निर्मित है. दूकान के बगल मे ही लगे सीसीटीवी कैमरा में यह स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है की चोर किस प्रकार सरिया को ट्रक मे लाद रहे है. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel