मुंबई : मुंबई के कोलाबा में रीगल सिनेमा के पास मेट्रो बिल्डिंग में आग लग गयी. मौके पर दमकल की 8 गाड़िया आग बुझाने में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक आग में काबू पा लिया गया है. मुंबई के डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया कि आग में फंसे दो लोगों को हमने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
Mumbai: Fire breaks out in a building near Regal Cinema in Colaba. Eight fire tenders at the spot pic.twitter.com/Shwikq3k3w
— ANI (@ANI) June 2, 2016
कोलाबा इलाका पर्यटकों का पसंदीदा जगह है. इस इलाके में कई प्रसिद्ध रेस्टोरेंट हैं. हालांकि आग से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है.