14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कई गाड़ियां घंटों लेट, देखें पूरी लिस्ट

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार को प्रभावित किया है. कई ट्रेनें घंटों लेट हो गई हैं. देखें पूरी लिस्ट और जानें किस ट्रेन को कितनी देरी हो रही है.

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ती सर्दी अब आम लोगों के सफर पर भारी पड़ने लगी है. शुक्रवार सुबह घने कोहरे और धुंध ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे करीब तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने तय समय से घंटों की देरी से चलीं. कई जगहों पर कोहरे ने रेल पटरियों को ढक लिया, जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई और यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा.

सुबह से ही नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली समेत कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। ट्रेनें लेट होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं और कई लोगों को अपने आगे के सफर की योजनाएं बदलनी पड़ीं।

ये ट्रेनें रहीं देरी का शिकार

  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस – करीब 2 घंटे लेट
  • 12427 रीवा–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस – लगभग 1 घंटे की देरी
  • 22436 नई दिल्ली–बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस – 32 मिनट लेट
  • 22415 वाराणसी–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस – करीब 36 मिनट की देरी
  • 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस – लगभग 2 घंटे लेट
  • 14242 नौचंदी एक्सप्रेस – करीब 4 घंटे की देरी
  • 13257 आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस – चौंकाने वाली 11 घंटे 30 मिनट की देरी

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, कोहरा और प्रदूषण भी परेशानी

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान गिरने के साथ-साथ कोहरा और धुंध और घनी होती जा रही है. दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं ने राजधानी के तापमान को और नीचे गिरा दिया है. ठंड के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार इस सीजन में दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम होकर 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले चार दिसंबर को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और नवंबर में 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel