देहरादून : उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में सल्ट क्षेत्र में आज सुबह एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गयी जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल हो गये. अल्मोडा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि हादसा करीब आठ बजे चूरीघट्टी में हुआ जब गढवाल मोटर्स ओनर्स यूनियन की बस अचानक सडक से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर गई.
उन्होंने बताया कि मौके से आठ शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि हादसे में घायल हुए 20 से ज्यादा लोगों को भतरौंजखान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रानीखेत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोशी ने बताया कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. हादसे के वक्त बस अल्मोडा जिले के मासी से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही थी. दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.