नयी दिल्ली : आज भी राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गयी. हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाये. हंगामे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग देश के भविष्य को हाईजैक करना चाहते हैं हम ऐसा होने नहीं देंगे.राज्यसभा की कार्रवाई बार- बार स्थगित होने पर नकवी ने कहा, कार्रवाई बाधित नहीं होने चाहिए. ये गुंडा गरदी है. नकवी ने फाइनेंस बिल पर चर्चा की मांग की.
Advertisement
आज भी हंगामे की भेंट चढ़ी राज्यसभा की कार्रवाई, कल तक के लिए स्थगित
नयी दिल्ली : आज भी राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गयी. हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाये. हंगामे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग देश के भविष्य को हाईजैक करना चाहते हैं हम ऐसा होने […]
दूसरी तरफ कांग्रेस शर्म करो जैसे नारे लगाती रही. राज्यसभा में हंगामे के कारण शाम 4 बजे तक स्थगित की गयी. उसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. गुजरात सरकार की कंपनी जीएसपीसी संबंधी कैग की रिपोर्ट पर चर्चा कराने की मांग कर रहे कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे एक बार के स्थगन के बाद आधे घंटे के लिए स्थगित. कांग्रेस ने आज पंजाब में राज्य सरकार और ‘‘खाद्य माफिया” के बीच सांठगांठ होने और राज्य में खाद्यान्न के कथित विपथन का मुद्दा उठाया जिसके बाद राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई.
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में पंजाब में खाद्यान्न वितरण में कथित विपथन और भ्रष्टाचार का जिक्र किया गया है. आंकडों का हवाला देते हुए उन्होंने राज्य सरकार और ‘‘खाद्य माफिया” के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया. इस पर पंजाब में सत्तारुढ शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के सदस्यों ने कडी आपत्ति जताई। दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक के बीच उप सभापति पी जे कुरियन ने बाजवा से कहा कि वह किसी पर आरोप न लगाएं। उन्होंने कहा ‘‘शून्यकाल में आरोप लगाने की अनुमति नहीं है.” बाजवा ने कहा कि वह कैग की रिपोर्ट का केवल संदर्भ दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement