21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांश मौत मामला : केजरीवाल सरकार करेगी CBI जांच की सिफारिश

नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश की मौत की जांच दिल्ली सरकार सीबीआई के हवाले करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निश्चित रूप से हम दिव्यांश की मौत की जांच करने के लिए सीबीआई से सिफारिश करेंगे. वहीं दिव्यांश के माता-पिता आज […]

नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश की मौत की जांच दिल्ली सरकार सीबीआई के हवाले करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निश्चित रूप से हम दिव्यांश की मौत की जांच करने के लिए सीबीआई से सिफारिश करेंगे. वहीं दिव्यांश के माता-पिता आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार से भी मुलाकात करेंगे. वहीं मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक स्कूल के बारे में एक और खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि 20 साल से राजधानी में चल रहे इस स्कूल के पास कंप्लीशन सर्टिफिकेट ही नहीं है. गौरतलब हो कि दिव्यांश के माता-पिता ने कहा था कि वे लोग पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.

यहां तक कि दिव्यांश के पिता रामहेत मीणा के मुताबिक उन्हें अपने बच्चे के साथ किसी अनिष्ठ अनहोनी की भी आशंका लग रही है. दिव्यांश के पिता ने पहले ही स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग कर चुके हैं. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच अबतक जो खुलासे कर पाई है उसके मुताबिक स्कूल के वाटर टैंक में सीएफएसएल की टीम को बच्चों के तीन चश्में और 2 गेंद मिली है और बच्चे पहले भी वहां आते रहे हैं. बिल्डिंग प्लान 1993 का है जो स्कूल के लिये माकूल नहीं है. स्कूल में लगा बोरवेल भी अवैध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ना तो बच्चे के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान था और न ही उसके साथ किसी अनिष्ट के संकेत मिले हैं. फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें