नयी दिल्ली : दिल्ली के शकूरबस्ती में झुग्गियां तोड़ने के मामले को लेकर राजनीति जारी है. इस मामले को लेकर बस्ती में लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चा कहा है. केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं. उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं.
राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेल्वे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2015
केजरीवाल ने यह बयान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस सवाल पर दिया जिसमे उन्होंने पूछा था कि शकूरबस्ती मामले को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन क्यों कर रही है? आप की सरकार दिल्ली में है और वे प्रदर्शन कर रहे हैं. यह जायज नहीं है.
गौरतलब है कि रेलवे ने दिल्ली के शकूरबस्ती में नए टर्मिनल के लिए 500 झुग्गियां उजाड़ दी हैं. इस कार्रवाई में एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गयी. हालांकि रेलवे ने इस आरोप को खारिज किया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सरकार को हटाने से पहले लोगों के लिए कुछ इंतज़ाम करना चाहिए था. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट का बहाना बना रहा है.
आपको बता दें कि समाजसेवी अन्ना हजारे के लोकपाल बिल को लेकर दिल्ली में अनशन किया गया जिससे अरविंद केजरीवाल नेता के रुप में ऊभर कर आए वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी का परिवारिक जीवन ही राजनीतिक है. दोनों नेता लगातार शकूरबस्ती मामले को लेकर बयान दे रहे हैं और अपनी पार्टी के द्वारा मासूमों की सहायता कर रहे हैं.