36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरीश रावत बोले, गोहत्‍या करने वाला देश का दुश्‍मन

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने हवाले से कुछ समाचार माध्यमों में छपी गोवध संबंधी खबरों को गलत बताया और कहा कि उन्होंने केवल गाय और गंगा के संरक्षण तथा गाय को राज्य की अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिये उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में ही बात […]

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने हवाले से कुछ समाचार माध्यमों में छपी गोवध संबंधी खबरों को गलत बताया और कहा कि उन्होंने केवल गाय और गंगा के संरक्षण तथा गाय को राज्य की अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिये उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में ही बात की थी.

यहां एक बयान में उन्होंने कहा कि कल हरिद्वार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने गोवध के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं पार्टी का एक जिम्मेदार कार्यकर्ता हूं जिसका जुडाव और प्रभाव देश के सभी वर्गों में है. मैं कोई गैर जिम्मेदाराना बात नहीं कह सकता.’

गौरतलब हो कि हरीश रावत ने गोवध को लेकर बयान दिया था कि किसी भी संप्रदाय का कोई भी व्‍यक्ति हो, अगर वो हमारी गोमाता का वध करता है तो वह भारत का दुश्‍मन है और उसका भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है. रावत के इस बयान के बाद काफी विवाद बढ़ने लगा और बाद में उन्‍हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी.

श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति द्वारा कल हरिद्वार में गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में साधु-संतों के अलावा भाजपा के भी कई नेता मौजूद थे और किसी ने भी गोवध संबंधी कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा कि उन्होंने गाय और गंगा के संरक्षण तथा गाय को राज्य के लोगों की आर्थिक स्थिति से जोड़ने के लिये राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये प्रयासों के बारे में बात की थी.

रावत ने कहा कि राज्य में चारा प्रजाति के वृक्ष लगाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि ताकि पशुओं को चारा मिल सके. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गाय को राज्य की अर्थव्यवस्था से जोड़ने के मकसद से राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए दुग्ध उत्पादकों को चार रुपये प्रति लीटर बोनस देने का भी निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें