नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि मुंबई हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर हवाई हमले करने की योजना बना रहा था. कसूरी ने यह चौंकाने वाला खुलासा इंडिया टुडे के साथ बातचीत में किया है. उन्होंने दावा किया कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला करने की योजना बनायी थी. भारत इस हमले के बाद लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा के ठिकानों को नष्ट करना चाहता था.
उन्होंने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के पूर्व प्रत्याशी जॉन मैक्केन के साथ उनकी मुलाकात मुंबई हमले के बाद हुई थी, जिसमें मैक्केन ने उनसे यह जानकारी साझा की थी कि भारत पाकिस्तान पर हवाई हमला करने का मन बना चुका है. उस वक्त मैक्केन भारत के दौरे पर भी आये थे और उसके बाद वे पाकिस्तान पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि 26/11 के हमले के बाद भारत आक्रोशित है और वह लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा को नेस्तानाबून करना चाहता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने अपनी पुस्तक ‘नाइदर अ हॉक नॉर ड्रोव’ में भारत से जुड़े कई खुलासे किये हैं. उन्होंने अपनी पुस्तक में यह जिक्र भी किया है कि सोनिया गांधी ने राजीव गांधी से इसलिए शादी की क्योंकि वे काफी हैंडसम थे.