21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के पर पांच साल की पाबंदी लगाई

नयी दिल्ली : भारत के साथ संघर्षविराम समझौते को एकतरफा तरीके से रद्द करने वाले और बीते जून में घात लगाकर हमला कर 18 भारतीय सैनिकों की हत्या सहित कई सिलसिलेवार हमलों को अंजाम देने वाले नगा उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड – खापलांग गुट (एनएससीएन-के) पर केंद्र सरकार ने आज पांच साल […]

नयी दिल्ली : भारत के साथ संघर्षविराम समझौते को एकतरफा तरीके से रद्द करने वाले और बीते जून में घात लगाकर हमला कर 18 भारतीय सैनिकों की हत्या सहित कई सिलसिलेवार हमलों को अंजाम देने वाले नगा उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड – खापलांग गुट (एनएससीएन-के) पर केंद्र सरकार ने आज पांच साल के लिए पाबंदी लगा दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक में यह फैसला किया गया. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विस्फोटों, घात लगाकर किए जाने वाले हमलों और बमबारियों के लिए जिम्मेदार एनएससीएन-के को पांच साल की अवधि के लिए गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया गया है.’ प्रसाद ने कहा कि इस नगा उग्रवादी संगठन की हालिया गतिविधियों को ध्यान में रखकर काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया.
मार्च में संघर्षविराम समझौते से पीछे हटने के बाद म्यांमारी नागरिक एसएस खापलांग की अध्यक्षता वाले एनएससीएन-के ने मई महीने में परेश बरुआ की अगुवाई वाले उल्फा के धडे सहित कई उग्रवादी संगठनों से गठजोड कर ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ वेस्ट साउथ ईस्ट एशिया’ नाम की एक संस्था बनाई.
एनएससीएन-के पर प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया है जब मणिपुर में चार जून की घटना, जिसमें थलसेना के 18 जवान शहीद हो गए थे, की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खापलांग के बारे में सूचना देने वाले को सात लाख रुपए का इनाम और उसके एक प्रमुख सहयोगी निकी सुमी के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की. खापलांग एक म्यांमारी नगा है और समझा जाता है कि वह अभी म्यांमा के सीमाई शहर टागा में है. एनएससीएन-के के पास करीब 1,000 कार्यकर्ता हैं और इसके कई शिविर सीमा पार हैं. भारतीय थलसेना के जवानों ने नौ जून को इनमें से कुछ शिविरों पर हमला किया था.
बहरहाल, नगालैंड में शांति लाने की खातिर हाल ही में केंद्र सरकार के साथ एक समझौते पर सहमत हुआ एनएससीएन-आईएम एनएससीएन-के को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की मांग करता रहा है. सरकार की सहमति से नगा सिविल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल खापलांग को वार्ता की मेज पर बुलाने की खातिर तैयार करने के लिए म्यांमा गया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ठोस प्रमाणों के आधार पर यह निर्णय किया गया.’ केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि विचार-विमर्श और उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद एनएससीएन-के को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया.
प्रसाद ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से घोषित एक नीति के मुताबिक राजग सरकार पूर्वोत्तर के सभी उग्रवादी संगठनों के साथ बातचीत करना चाहती है. सूत्रों ने बताया कि एनएससीएन-के को गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत प्रतिबंधित संगठन घोषित करने के मुद्दे पर सरकार के भीतर मतभेद थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी जहां इसे प्रतिबंधित करने की वकालत कर रहे थे, वहीं नगा वार्ता के लिए वार्ताकार आर एन रवि कथित तौर पर इस संगठन के साथ बातचीत फिर से आरंभ करने के पक्ष में थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel