हरिद्वार :आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक पत्र भेजकर 29 दिसंबर को रेलवे स्टेशन और शहर के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
कथित रुप से लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर करीम अंसारी द्वारा भेजे गये इस पत्र के बारे में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक गोपाल कृष्ण दास ने पुलिस को जानकारी दे दी है.पिछले कुछ वषों से आतंकवादी संगठन की तरफ से पत्र के जरिये हरिद्वार के रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी जा रही है.