श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मोबाइल टावर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार 15 दिनों में यह छठा हमला है. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है.
शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि घाटी में मोबाइल टावरों पर किए गए हालिया हमलों के पीछे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ है. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र कुमार ने बताया था कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन का उन हमलों के पीछे हाथ था. पुलिस की कार्रवाई में दो लोग मारे भी गए थे.