श्रीनगर : नियंत्रण रेखा पार से संबंधों की मंद गति पर अफसोस जताते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा के आर पार रहने वाले लोगों को और नजदीक लाने के लिए वह अपने शांति प्रयासों को आगे बढाएंगे.
वर्ष 2005 में व्यापार और पर्यटन को लेकर नियंत्रण रेखा पार से विकसित हुए रिश्तों को याद करते हुए सईद ने पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की तारीफ की.
वर्ष 2005 में पहली बार मुजफ्फराबाद से श्रीनगर की बस यात्रा शुरु हुई थी। उन्होंने कहा कि हमें नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के व्यापारियों की मांग पर ध्यान देना होगा और इसके लिए उन्हें संचार और बैंकिंग जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराना होगा.
