12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ ने सोशल साइट पर खोले दीपिका पादुकोण के राज

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण की कई सिक्रेट्स सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा कर दिये. उन्होंने दीपिका को लगभग धमकी भरे अंदाज मे कहा, तुमने मेरी कई सारी सिक्रेट्स लोगों के साथ शेयर की अब मेरी बारी है. उन्होंने लिखा उफ्फ अब पता चलेगा लोगों को. अमिताभ बच्चन ने एक […]

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण की कई सिक्रेट्स सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा कर दिये. उन्होंने दीपिका को लगभग धमकी भरे अंदाज मे कहा, तुमने मेरी कई सारी सिक्रेट्स लोगों के साथ शेयर की अब मेरी बारी है. उन्होंने लिखा उफ्फ अब पता चलेगा लोगों को. अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो साझा किया है जिसमे फिल्म पीकू की शुट के दौरान की गयी दीपिका की मस्ती को फिल्माया गया है.

इस तरह का चलन आजकल जोरों पर है कि शेट में की गयी मस्ती को फिल्म के अंत में या सोशल साइट पर साझा करके फिल्म के लिए सुर्खियां बटोरी जाती है. इस वीडियो में दीपिका के कई रंग देखने को मिलते है. किस तरह एक सीन शुट करने में परेशानी होती है. हंसी मजाक के बीच हल्का माहौल बनाकर गंभीर सीन को फिल्माया जाता है.

T 1842 -PIKU .. Tumne humaari secrets reveal ki! Ab dekho tumhaari secrets @PikuTheFilm http://t.co/Yj684gCmAW <http://t.co/Yj684gCmAW>

इस वीडियो के जरिये अमिताभ बच्चन ने फिल्म के प्रमोशन का एक अलग ट्रेंड सेट कर दिया है. दीपिका और अमिताभ के प्रशंसक इस तरह के शानदार पल जो फिल्म शुट करते वक्त फिल्माये गये हैं उन्हें देखकर काफी खुश होंगे. अक्सर रोहित शेट्ठी की फिल्मों में सेट पर की गयी मस्ती को फिल्म के अंत में देखा जा सकता है. लेकिन अब कई फिल्मों में इस तरह का चलन शुरु हुआ है. फराह खान भी अपने फिल्म में काम कर रहे सभी बैकस्टेज कलाकारों को फिल्म के अंत में कैमरे के सामने लागने की कोशिश करती है.

/PikuTheFilm/videos/vb.687587964654503/842649615815003/?type=1

फिल्म बनाने के बाद कलाकारो को फिल्म का प्रमोशन भी बड़े जोरशोर से करना पड़ता है. कई टीवी चैनल और अखबारों में इंटरव्यू देना पड़ता है ऐसे में सोशल साइट्स के होने से इनके काम में और आसानी हो गयी है. अमिताभ बच्चन ने इस 2.22 सेकेंड के वीडियो में दिपिका की फिल्म के दौरान की गयी मस्ती को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें