कठुआ (जम्मू कश्मीर) : एक बस के साथ आमने-सामने की हुयी टक्कर में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी है. यह हादसा जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. पुलिस ने आज बताया कि कल बरनोटी इलाके में विपरीत दिशा से आ रही एक बस के साथ एक कार की आमने-सामने की हुयी टक्कर में कमल शर्मा और अरुण कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.