17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति भवन की गैलरी में परमवीर विजेताओं के चित्र लगाए गए, पीएम मोदी ने लिखा खास संदेश

Param Vir Gallery On Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन की गैलरी में देश के परमवीर विजेताओं के चित्र को लगाया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खास संदेश लिखा. उन्होंने ट्वीट कर देश के वीर जवानों को नमन किया.

Param Vir Gallery On Rashtrapati Bhavan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- एक लंबे कालखंड तक, राष्ट्रपति भवन की गैलरी में ब्रिटिश काल के सैनिकों के चित्र लगे थे. अब उनके स्थान पर, देश के परमवीर विजेताओं के चित्र लगाए गए हैं. राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का निर्माण गुलामी की मानसिकता से निकलकर भारत को नवचेतना से जोड़ने के अभियान का एक उत्तम उदाहरण है. कुछ साल पहले सरकार ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कई द्वीपों के नाम भी परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे हैं.

Param Vir Gallery
राष्ट्रपति भवन की गैलरी में परमवीर के चित्र, फोटो एक्स

ये स्थल विकसित भारत की भावना का एक प्रखर तीर्थ बनेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर आगे लिखा- ये चित्र और ये दीर्घा हमारी युवा पीढ़ी के लिए भारत की शौर्य परंपरा से जुड़ने का एक प्रखर स्थल है. ये दीर्घा युवाओं को ये प्रेरणा देगी कि राष्ट्र उद्देश्य के लिए आत्मबल और संकल्प महत्वपूर्ण होते है. मुझे आशा है कि ये स्थान विकसित भारत की भावना का एक प्रखर तीर्थ बनेगा.

हे भारत के परमवीर…

हे भारत के परमवीर…
है नमन तुम्हें हे प्रखर वीर !
ये राष्ट्र कृतज्ञ बलिदानों पर…
भारत मां के सम्मानों पर !

राष्ट्रपति भवन की परमवीर दीर्घा में देश के अदम्य वीरों के ये चित्र हमारे राष्ट्र रक्षकों को भावभीनी श्रद्धांजलि हैं. जिन वीरों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से मातृभूमि की रक्षा की, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन दिया. उनके प्रति देश ने एक और रूप में अपनी कृतज्ञता अर्पित की है. देश के परमवीरों की इस दीर्घा को, दो परमवीर चक्र विजेताओं और अन्य विजेताओं के परिवारजनों की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्र को अर्पित किया जाना और भी विशेष है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel