नयी दिल्ली : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का सचिव नियुक्त किया गया. कुमार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पिछली बार केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे, कुमार तब भी उनके सचिव थे. कुमार आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं.
वह शहरी विकास विभाग में भी सचिव थे और बिजली तथा परिवहन सहित बहुत से विभागों को देख चुके हैं. एक अन्य आईएएस अधिकारी वसंत कुमार एन को केजरीवाल का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वसंत 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह एनएआरएचएम के निदेशक थे और कई पदों पर रह चुके हैं.