बेंगलूरु : पुलिस की पाबंदी को धता बताते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगडिया का रिकॉर्ड किया गया भाषण यहां एक रैली में चलाया गया जिसमें उन्होंने धर्म वापसी की और ‘संवैधानिक हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना की बात कही. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, ‘‘हमने इस अवज्ञा का संज्ञान लिया है. हम अपने विधि अधिकारियों से राय लेंगे और आगे कार्रवाई करेंगे.’’तोगडिया ने ‘विराट हिंदू समाजोत्सव’ की रैली में अपने रिकॉर्ड किये गये भाषण के जरिये कहा, ‘‘हम सौ करोड हिंदुओं के लिए सुरक्षा चाहते हैं. हम हिंदुओं के लिए खुशहाली चाहते हैं. हम हिंदुओं के लिए सम्मान चाहते हैं.’’
तोगडिया ने कहा ‘‘हमें कोई सहिष्णुता के बारे में न सिखाए। ब्रह्मांड की उत्पत्ति के समय से ही हम सहिष्णु रहे हैं. अगर हम सहिष्णु नहीं होते तो दुनिया भर के लोग यहां आ कर नहीं बसते.’’ उन्होंने कहा ‘‘जो लोग धार्मिक धर्मांतरण करते हैं वह सहिष्णुता के दुश्मन हैं. हिंदुओं ने कभी धर्म के आधार पर धर्मांतरण नहीं किया। हिंदुओं का धर्मांतरण किया गया, अब हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होगा, हम घर वापसी करेंगे.’’जब तोगडिया का भाषण चलाया गया तब नेशनल हाईस्कूल ग्राउंड में मौजूद भीड ने उनकी तारीफ में नारे लगाये. लोगों ने सिद्धरमैया सरकार के खिलाफ नारे लगाए और उसे शहर में तोगडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिम्मेदार बताया.