पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर राजनीति बयानबाजी अब तेज हो रही है. एसआईआर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के साथ टकराव की स्थिति में हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि 13 जनवरी, 2026 की सुबह तक इस मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की वजह से 84 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि ये मौतें लोगों को नोटिस मिलने के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग को इन मौतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वहीं अब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने इस मामले पर सीधा प्रहार न करते हुए परोक्ष रूप से हमला किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने सत्ताधारी त्रिणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने राज्य को बर्बाद कर दिया है और उसे ‘मिनी पाकिस्तान’ में बदलने की कोशिश की जा रही है.
अरालिया कम्यूनिटी हॉल में संगठात्मक बैठक में भाजपा की बैठक हुए. इसी दौरान मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि तृणमूल योजनाबद्ध तरीके से बर्बादी ला रही है. जिस तरह से पश्चिम बंगाल में एक मिनी पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है, उसके खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं. वे अपनी आवाज उठा रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार जीतेगी और हमें कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कभी वहां जन्मी महान हस्तियों के लिए जाना जाता था, लेकिन टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया.
सीपीआईएम पर भी हुए हमलावर
उन्होंने अपने भाषण में सीपीआईएम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डर कमजोरी की निशानी होती है. जो लोग डरते हैं, वह समजा को नहीं बदल सकते. जो कभी सीपीआईएम के खिलाफ लड़े थे, वे अब चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आ गए हैं. यह कैसी पॉलिसी है. ये सभी डर के संकेत हैं. हमारे यहां लोकतंत्र है. इसलिए लोग जो चाहे कह सकते हैं. साहा ने सीपीएम को झूठ बोलने में माहिर बताया. उन्होंने कहा कि हमने कभी ‘TTAADC चलो’ जैसा कोई नारा नहीं दिया.
अपने बयान में सीएम कांग्रेस पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कई मौके मिले थे, वह कुछ कर सकते थे. उन्होंने सीपीआईएम के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए लोगों को धोखा दिया. अब हम समझ चुके हैं कि सीपीआईएम ने कैसे 35 सालों तक कैसे राज्य पर शासन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मणिक साहा ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस कार्यक्रम के दौरान सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य समेत कई नेता मौजूद थे. साहा ने कहा कि हम सभी को काम करना होगा. हमारे पास इसका कोई विकल्प नहीं है. डबल इंजन की सरकार पूरी रफ्तार से काम कर रही है. आने वाले दिनों में सीपीआईएम कहीं नजर नहीं आएगी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा केवल जनता के लिए काम करती है. विपक्ष केवल अपने बारे में सोचता है और घर पर बैठना पसंद करता है.
अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साहा ने कहा कि सरकार से सुविधाएं लेने के बावजूद वे (विपक्ष) बार-बार अपना रंग बदलते रहते हैं. हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा- मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है का पालन कर रहे हैं. हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री साहा ने आगे कहा कि 2014 से पहले देश को बहुत कुछ सहना पड़ा. इससे नॉर्थ ईस्ट भी प्रभावित था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद स्थिति बदल गई. हम कोई गुंडा पार्टी नहीं हैं. हम हमला नहीं करते, बल्कि कानून के तहत काम करते हैं. हम न्यू त्रिपुरा के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं.
सीपीआईएम से हारी हुई सीटों पर फोकस
उन्होंने टीटीएएडीसी चुनावों में सीपीआईएम की जीती हुई उन 10 सीटों पर ध्यान देने की बात कही, जहां भाजपा पिछड़ गई. उनके अनुसार, सीपीआईएम का शासनकाल केवल हिंसा और आतंक के लिए जाना गया. लोगों की हत्या हो जाती थी और न्यान नहीं मिलता था. लोगों को मदद के लिए पार्टी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे. उन्होंने अपने ही एक मंत्री की हत्या कर दी थी. हालांकि, भाजपा के आने के बाद से अब तक कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:-
Defense: चीन से लगती सीमा पर हालत स्थिर, लेकिन निगरानी की है जरूरत

