13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसियों से परेशान हिंदुस्तान

भारतीय सीमा में घुसा चीन,25 किलोमीटर के अंदर गाड़ा झंड़ा जम्मू : पाकिस्तान ने इस साल का सबसे बड़ा संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर में रविवार रात 20 सीमा चौकियों और नागरिक इलाकों पर मोर्टार दाग कर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी […]

भारतीय सीमा में घुसा चीन,25 किलोमीटर के अंदर गाड़ा झंड़ा

जम्मू : पाकिस्तान ने इस साल का सबसे बड़ा संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर में रविवार रात 20 सीमा चौकियों और नागरिक इलाकों पर मोर्टार दाग कर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार रात करीब 9:30 बजे जम्मू के अरनिया एवं आरएसपुरा सब-सेक्टर में 15-20 अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे, अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने भी गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से सोमवार सुबह 6:30 बजे तक गोलीबारी होती रही. मोर्टार दागे जाने के कारण अतर सिंह नामक बुजर्ग ग्रामीण घायल हो गये.

इधर, पाक का दावा दो समेत तीन रेंजर घायल

पाकिस्तान के दैनिक अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, सीमा पार से गोलीबारी में पाक रेंजर्स के दो सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गये हैं. अखबार में कहा गया है कि ‘भारतीयों ने सियालकोट के हरयाल और चारवाह सेक्टर में कथित तौर पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. इससे तीन लोग घायल हो गये. इन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है.’

12 बार तोड़ा सीज फायर

इस वर्ष अगस्त में अब तक पाकिस्तान ने संघर्षविराम का 12 बार उल्लंघन किया है. रविवार को जम्मू और पुंछ के अरनिया व हमीरपुर सब-सेक्टर में दो बार युद्धविराम टूटा. इससे पूर्व, 14 अगस्त को पाक ने छोटे और स्वचालित हथियारों से हमीरपुर में गोलीबारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें