नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केद्रीय मंत्री ए के एंटनी ने आज लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के लिए उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया है.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया जाना गलत है. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती लोगों ने पार्टी को कमजोर करने के लिए इस तरह के बयान दिये हैं. एंटनी ने कहा कि ऐसे लोगों ने कांग्रेस की क्षविको खराब किया है.
उन्होंने कहा कि हार के लिए कुछ और कारण जिम्मेदार हैं. हम सोनिया गांधी और राहुल के नेतृत्व में फिर से मजबूत होंगे. हमें सौ फीसदी विश्वास है कि हम खोया आधार फिर से पा लेंगे. लोकसभा चुनाव पर समिति की रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपने के बाद एंटनी ने कहा.
चुनाव में कांग्रेस की अब तक की सबसे बुरी हार के कारणों को जानने के लिए गठित ए. के. एंटनी पैनल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी. पैनल के सभी चार सदस्यों एंटनी, मुकुल वासनिक, आरसी खुंटिया और अविनाश पांडेय ने सोनिया से भेंट कर उन्हें रिपोर्ट सौंपी.
सूत्रों ने बताया कि आम चुनाव में पूरे देश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारणों के विश्लेषण के अलावा राज्य विशेष के नेताओं से साथ बातचीत में निकले हार के कारणों और पैनल की सिफारिश भी इस रिपोर्ट में शामिल है. चार राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्त को कुछ सुधारात्मक कदम उठाने में मदद कर सकती है.