Advertisement
4,917.51 करोड़ के चुनावी बॉन्ड भुनाये गये केवल दिल्ली में, 12 चरणों में भुनाये गये चुनावी बॉन्ड
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड पर आरटीआइ से मिली जानकारी पर तैयार रिपोर्ट जारी की. 19 महीने में बिके 6128.72 करोड़ के कुल 12,313 बॉन्ड में सबसे अधिक दिल्ली और मुंबई में भुनाये गये. एडीआर ने मार्च 2018 से अक्तूबर 2019 के के बीच तैयार की रिपोर्ट में बताया कि […]
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड पर आरटीआइ से मिली जानकारी पर तैयार रिपोर्ट जारी की. 19 महीने में बिके 6128.72 करोड़ के कुल 12,313 बॉन्ड में सबसे अधिक दिल्ली और मुंबई में भुनाये गये. एडीआर ने मार्च 2018 से अक्तूबर 2019 के के बीच तैयार की रिपोर्ट में बताया कि 4,917.51 करोड़ के बॉन्ड दिल्ली में 1879.96 करोड़ के बॉन्ड मुंबई में भुनाये गये. गौरतलब है कि सभी राजनीतिक दलों का केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में है. यहीं सबसे अधिक राजनीतिक गतिविधियां होती हैं.
12 चरणों में बिके चुनावी बॉन्ड
6,218.72 करोड़ के कुल 12,313 बॉन्ड बिके. यह कुल बॉन्ड का 59.10 प्रतिशत है. इन्हें मार्च और अप्रैल 2019 में राजनीतिक दलों ने भुनाया. उस समय आम चुनाव चल रहा था.
एक प्रतिशत वोट पाने वाले ही बॉन्ड के पात्र
12 चरणों में भुनाये गये चुनावी बॉन्ड
नवे चरण में अप्रैल 2019 में 2251.32 करोड़ रुपये के 4607 चुनावी बॉन्ड (36.86 प्रतिशत) भुनाये गये.इसके बाद आठवे चरण में मार्च 2019 में 1364.69 करोड़ रुपये के 2738 चुनावी बॉन्ड (22.34 प्रतिशत) भुनाये गये. इसके बाद मई 2019 में 819.26 करोड़ रुपये के 1153 चुनावी बॉन्ड (13.41 प्रतिशत) भुनाये गये.
पांच बड़े शहरों में बिके चुनावी बॉन्ड
शहर बॉन्डकीमत करोड़ में
मुंबई 2899 1879.96
कोलकाता 3478 1440.337
नयी दिल्ली 1630918.58
हैदराबाद 1603 846.37
भुवनेश्वर 748 329.76
अन्य शहर 1955713.71
भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल बीजद, टीआरएस, वायएसआर, जेडीएस को 2422 करोड़ मिले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement