नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे औऱ पार्टी की हालत पर जो बयान दिया उसके बाद घमासान मच गया. खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने जरूर पलटवार पर किया है.
उन्होंने कहा है कि पार्टी के भीतर ऐसे नेता हैं, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.राशिद अल्वी ने कहा, हर दूसरे कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. घर को आग लग गई, घर के चिराग से.
राहुल गांधी के इस्तीफे पर राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी गलत नहीं थे, उन्हें कुछ नेताओं का समर्थन नहीं मिला, इसलिए राहुल ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही अल्वी ने कहा कि साल 2004 में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इधर, सलमान खुर्शीद के बयान को बीजेपी ने लपकने में कोई देर नहीं की.
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा हार स्वीकार कर लेने के रूप में पेश किया. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने माना कि राहुल गांधी भाग गए. सोनिया गांधी अपने आप को स्टॉप गेप अरेंजमेंट कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखती हैं. उनके बयान का अर्थ है कि कांग्रेस ‘नेता विहीन’ ‘नीति विहीन’ और ‘नीयत विहीन’ है.
Salman Khurshid: This is perhaps the only time in history that a major defeat has not caused the party to lose confidence in their leader. If he had stayed&was around, we would've understood better the causes of our defeat & be better prepared to fight the battles in coming times pic.twitter.com/egG0rLnTIo
— ANI (@ANI) October 9, 2019