चंडीगढ़ : हरियाणा के जींद में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें 10 युवकों की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि ये युवक सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे थे. जींद-हिसार सड़क पर एक गांव के निकट मंगलवार देर शाम यह हादसा हुआ. हरियाणा के हिसार में चल रही सेना की भर्ती से मेडिकल करवाकर ये युवकलौट रहे थे.
जींद सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों के युवक एक कोचिंग अकादमी में पढ़ाई करते थे जिसमें से कई युवकों हिसार में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने गये थे.
सोमवार को जिन युवकों ने शारीरिक दक्षता पास कर ली थी उनका मंगलवार को मेडिकल होना था. देर शाम मेडिकल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गयी और दस युवकों की मौत हो गयी.
पुलिस की मानें तो ऑटो चालक तेज लाइट के कारण सामने से आ रहे ट्रक को ठीक से देख नहीं सका. हादसे में ऑटो सवार सभी युवक और हिसार निवासी ऑटो चालक टैंकर के नीचे दब गये और उनकी जान चली गयी.