10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में बोले अमित शाह : सरदार पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, जम्मू-कश्मीर को मोदी ने मिलाया

हैदराबाद : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरदार पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, जम्मू-कश्मीर छूट गया था. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. वह शनिवार को हैदराबाद में आइपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के बाद नये पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. यह […]

हैदराबाद : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरदार पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, जम्मू-कश्मीर छूट गया था. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. वह शनिवार को हैदराबाद में आइपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के बाद नये पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम हैदराबाद के नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए) में आयोजित किया गया.

शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘सरदार पटेल को आज मैं विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने जो 630 रियासतों को जोड़ने काम किया था, उसमें एक अंतिम बिंदु छूट गया था. जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण विलीनीकरण. अनुच्छेद 370 के रहते जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण विलीनीकरण भारतीय संघ के साथ नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को भारतीय संसद ने समाप्त करके जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया है.’

अमित शाह ने पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे संविधान में प्रशासन को दो हिस्सों में बांटा गया है. एक में चुने हुए प्रतिनिधि संसद और राज्यों के विधानमंडलों में नीतियों, कानूनों का निर्माण करते हैं. दूसरे में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम करते हैं. आज जो भी अधिकारी यहां से जिस भी राज्य में जायेगा, वह पूरी ईमानदारी से काम करेगा.’

श्री शाह ने कहा कि नये अधिकारियों को आने वाले दिनों में कठोर परिश्रम करना होगा. कई परीक्षाएं देनी होंगी. मन को दृढ़ करना होगा और मन को सही रास्ते पर चलाना होगा.’ उन्होंने कहा, समृद्ध, शिक्षित और सुरक्षित भारत हमारा लक्ष्य होना चाहिए. एक व्यक्ति का सुख हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए. आपका काम आज से शुरू हुआ है और ये महत्वपूर्ण पड़ाव है.

गृह मंत्री ने कहा, ‘एक सामान्य परिवार से अफसर बनना लक्ष्य नहीं हो सकता. हमारा लक्ष्य देश को दुनिया में उसके गौरवशाली स्थान पर पहुंचाना हो सकता है. देश को गौरवशाली स्थान पर पहुंचाने के लिए आपका अमूल्य योगदान बहुत महत्वपूर्ण है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें