22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सामान्य हो रहे घाटी के हालात, स्कूल खुले, सड़कों पर दिखी लोगों की चहलकदमी

श्रीनगर: घाटी में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. पिछले कई दिनों से जारी धारा-144 शुक्रवार को हटा ली गई जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. घाटी के कई इलाकों में दिनचर्या सामान्य दिखी. लोग सड़कों पर चहलकदमी करते दिखे. प्रशासन ने स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया. जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों […]

श्रीनगर: घाटी में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. पिछले कई दिनों से जारी धारा-144 शुक्रवार को हटा ली गई जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. घाटी के कई इलाकों में दिनचर्या सामान्य दिखी. लोग सड़कों पर चहलकदमी करते दिखे. प्रशासन ने स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया.

जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में स्कूल खुले और शांतिपूर्ण ढंग से पठन-पाठन हुआ. अधिकांश दुकानें भी खुलीं और लोगों ने अपनी रोजमर्रा की जरुरतों के लिए खरीददारी की. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबल इलाके में तैनात रहे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था पर चौकस नजर रही.

उधमपुर में स्कूल जाते दिखे बच्चे

उधमपुर में शुक्रवार को स्कूल खुले. उधमपुर के पुलिस उपायुक्त पीयूूष सिंगला ने बताया कि धारा-144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ संवेदनशील इलाकों में. सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि बाजार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं.

घाटी में लगाई गई थी धारा-144

बता दें कि बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने का फैसला किया था और राज्य को दो हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटकर उन्हें केंद्र-शासित प्रदेश बना दिया. इससे पहले फैसले को लेकर हंगामे की आशंका से गृह मंत्रालय ने घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी थी. अधिकांश इलाके में धारा-144लगा दी गई थी. केबल कनेक्शन, इंटरनेट, आदि को बंद कर दिया गया था.

अब फैसले को पांच दिन बीत चुके हैं इसलिए सरकार ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया. दो दिन पहले घाटी से एक तस्वीर सामने आई थी जब हालात का जायजा लेने गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सड़क पर आम लोगों के साथ नाश्ता करते हुए दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें