श्रीनगर: घाटी में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. पिछले कई दिनों से जारी धारा-144 शुक्रवार को हटा ली गई जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. घाटी के कई इलाकों में दिनचर्या सामान्य दिखी. लोग सड़कों पर चहलकदमी करते दिखे. प्रशासन ने स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया.
J&K: Schools reopened in Udhampur today. Deputy Commissioner of Udhampur Piyush Singla says,“Section 144 is still imposed, but with some exceptions in certain areas. Security plan is in place. Vulnerable areas are being monitored closely. Markets are also open from 11 AM to 5 PM” pic.twitter.com/V2wgZOkBjB
— ANI (@ANI) August 9, 2019
जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में स्कूल खुले और शांतिपूर्ण ढंग से पठन-पाठन हुआ. अधिकांश दुकानें भी खुलीं और लोगों ने अपनी रोजमर्रा की जरुरतों के लिए खरीददारी की. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबल इलाके में तैनात रहे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था पर चौकस नजर रही.
Jammu and Kashmir: Latest visuals from Srinagar as people move about for their daily chores. pic.twitter.com/sVrmaxK8gz
— ANI (@ANI) August 9, 2019
उधमपुर में स्कूल जाते दिखे बच्चे
उधमपुर में शुक्रवार को स्कूल खुले. उधमपुर के पुलिस उपायुक्त पीयूूष सिंगला ने बताया कि धारा-144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ संवेदनशील इलाकों में. सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि बाजार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं.
घाटी में लगाई गई थी धारा-144
बता दें कि बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने का फैसला किया था और राज्य को दो हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटकर उन्हें केंद्र-शासित प्रदेश बना दिया. इससे पहले फैसले को लेकर हंगामे की आशंका से गृह मंत्रालय ने घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी थी. अधिकांश इलाके में धारा-144लगा दी गई थी. केबल कनेक्शन, इंटरनेट, आदि को बंद कर दिया गया था.
अब फैसले को पांच दिन बीत चुके हैं इसलिए सरकार ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया. दो दिन पहले घाटी से एक तस्वीर सामने आई थी जब हालात का जायजा लेने गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सड़क पर आम लोगों के साथ नाश्ता करते हुए दिखे थे.