38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सदन की समिति के पास और वक्त होता, तो काले धन की मात्रा का अनुमान लग पाता : वीरप्पा मोइली

हैदराबाद : वित्तीय मामलों की स्थायी समिति के प्रमुख वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को संकेत दिया कि अगर समिति के पास कुछ और वक्त होता, तो वह कालेधन के परिमाण का अंदाजा लगा सकती थी, क्योंकि यह बहुत मुश्किल काम नहीं था. “देश के भीतर और बाहर बेनामी आय/ संपत्ति की स्थिति-एक आलोचनात्मक विश्लेषण” शीर्षक […]

हैदराबाद : वित्तीय मामलों की स्थायी समिति के प्रमुख वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को संकेत दिया कि अगर समिति के पास कुछ और वक्त होता, तो वह कालेधन के परिमाण का अंदाजा लगा सकती थी, क्योंकि यह बहुत मुश्किल काम नहीं था. “देश के भीतर और बाहर बेनामी आय/ संपत्ति की स्थिति-एक आलोचनात्मक विश्लेषण” शीर्षक से एक रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में रखी गयी.

इसे भी देखें : संसद में खुलासा : 216 से 490 अरब डॉलर के बीच विदेश में जमा है भारतीयों का कालाधन

रिपोर्ट में कहा गया कि कालाधन पैदा होने या उसके संचयन का कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं है और न ही ऐसा अनुमान लगाने के लिए कोई सर्व-स्वीकृत सटीक प्रक्रिया है. समिति ने कहा कि सभी अनुमान अंतर्निहित धारणाओं पर निर्भर हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किये गये अनुमानों में इस उद्देश्य के लिए प्रयोग की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया या इसके लिए किसी नजरिये के बारे में एकरूपता या सर्वसम्मति नहीं हैं.

हालांकि, मोइली ने कहा कि सदन की समिति की रिपोर्ट “प्रारंभिक” है. उन्होंने कहा कि समय के अभाव को देखते हुए हम सभी गवाहों को नहीं बुला सकते और इसे विस्तार से नहीं जांच सकते हैं. मोइली ने कहा कि अगली वित्तीय समिति (वर्तमान लोकसभा की) इसका मूल्यांकन करेगी, उन्हें मामले को विस्तार से समझने की जरूरत होगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के भीतर या बाहर काले धन के परिमाण के अनुमान पर पहुंचना कठिन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें