नयी दिल्ली : दिल्ली की कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है. पिछले 24 घंटे में वहां नौ हत्या हो चुकी है और एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिससे पुलिस प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है. वीडियो शाहदरा इलाके का है जिसमें दो आदमी खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं और पिस्टल लेकर रेस्टोरेंट में खा रहे हैं और डांस फ्लोर पर डांस करते वक्त भी फायरिंग कर रहे हैं.
Madhur Verma, Delhi Police PRO on guns brandished at a party in Shahdara: We have registered a case, the accused have been identified. Hopefully we will nab them soon. pic.twitter.com/SBOCslzUsq
— ANI (@ANI) June 24, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था का मामला आज राज्यसभा में भी उठा और इसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाया और 24 घंटे में नौ हत्या और बलात्कार की घटना पर चिंता भी जतायी.