14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, मार गिराये गये 3 आतंकी, एक जवान शहीद, दो जवान घायल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी मारे गये. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रही है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर आ रही है. मुठभेड़ में दो जवान और दो आम नागरिक भी घायल […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी मारे गये. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रही है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर आ रही है.

मुठभेड़ में दो जवान और दो आम नागरिक भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम को इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद गुरुवार तड़के दलीपोरा इलाके की घेराबंदी की गयी.

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन कर रही थी उसी वक्त आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.इस फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें