श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी मारे गये. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रही है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर आ रही है.
#UPDATE Dalipora(Pulwama) encounter: One more terrorist killed in the operation. So far three terrorists have been neutralised. Search operation underway. https://t.co/jfcwiafcQy
— ANI (@ANI) May 16, 2019
मुठभेड़ में दो जवान और दो आम नागरिक भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम को इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद गुरुवार तड़के दलीपोरा इलाके की घेराबंदी की गयी.
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन कर रही थी उसी वक्त आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.इस फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया.