20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने किया ”छह सर्जिकल स्ट्राइक” का दावा, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने उड़ाया मजाक, जानें क्या कहा…?

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कांग्रेस पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के मुद्दे पर रुख से पलटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पहले मोदी सरकार से सबूत मांग रही थी, वह अब दावा कर रही है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में इस तरह के छह अभियानों को पूरा किया […]

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कांग्रेस पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के मुद्दे पर रुख से पलटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पहले मोदी सरकार से सबूत मांग रही थी, वह अब दावा कर रही है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में इस तरह के छह अभियानों को पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार के कारण ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को जानना शुरू किया.

मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गये हैं. रूपाणी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि जिस कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, उसे कल कहना पड़ा कि उसने छह बार सर्जिकल स्ट्राइक किये. इसका मतलब यह हुआ कि जनता का मूड, उत्साह और देशभक्ति देखकर आपने यू टर्न (रुख पलट लिया) लिया. आपने पहले सबूत मांगे, लेकिन अब आपने स्वीकार किया कि यह हुआ है. अब आप कह रहे हैं कि हमने भी यह किया.

उन्होंने कहा कि इसका तात्पर्य यह हुआ कि आपने चुपके से स्वीकार कर लिया कि (मोदी सरकार में) सर्जिकल स्ट्राइक हुआ. सच यह है कि देश की जनता को मोदी सरकार में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का मतलब सीखा, जिसने (मोदी सरकार) पुलवामा और उरी में आतंकी हमलों के जवाब में ये अभियान चलाये. तब तक लोगों को इस शब्द का अर्थ तक नहीं पता था. और भारत ने इसे संभव बनाया. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि उसके नेतृत्व वाली सरकार ने जून, 2008 से जनवरी, 2014 के बीच छह सर्जिकल स्ट्राइक किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें