Advertisement
किसकी मायूसी बढ़ायेगी वोटरों के उत्साह में कमी, चौथे चरण में 4% घटा मतदान, लाभ-हानि का आकलन शुरू
नयी दिल्ली : सोमवार को लोकसभा की 13 सीटों पर पिछले तीन चरणों की तुलना में मतदान में गिरावट के संकेतों का भी आकलन ्शुरू हो गया है. सभी सियासी दल इसके मायने तलाश रहे हैं. जिन 13 सीटों पर सोमवार को वोट पड़े हैं, उनमें 2014 में भाजपा ने 12 और सपा ने एक […]
नयी दिल्ली : सोमवार को लोकसभा की 13 सीटों पर पिछले तीन चरणों की तुलना में मतदान में गिरावट के संकेतों का भी आकलन ्शुरू हो गया है. सभी सियासी दल इसके मायने तलाश रहे हैं. जिन 13 सीटों पर सोमवार को वोट पड़े हैं, उनमें 2014 में भाजपा ने 12 और सपा ने एक सीट (कन्नौज) जीती थी. यदि लोकसभा चुनाव के पिछले तीन चरणों से तुलना करें, तो सोमवार को चौथे चरण में लगभग 4% कम मतदान हुआ है.
पहले तीन चरणों में 26 सीटों पर कुल 62.50% मतदान हुआ था. यानी पश्चिमी यूपी में पहले तीन चरणों की तुलना में चौथे चरण में सोमवार को मतदाताओं के उत्साह में कमी दिखाई पड़ रही है. सभी राजनीतिक दल मतदान के रुझान को अपने अनुकूल बता रहे हैं, लेकिन वे इससे होने वाले नुकसान या फायदे की समीक्षा में जुट गये हैं.
2014 की तुलना में शाहजहांपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट में गिरावट आयी है. 2014 में 57.03% की तुलना में इस बार 56.35% वोट पड़े हैं. शाहजहांपुर में भाजपा ने अपनी मौजूदा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज का टिकट काटकर अरुण कुमार सागर को उम्मीदवार बनाया था. बसपा से अमर चंद्र जौहर और कांग्रेस से ब्रह्म सहाय सागर मैदान में थे. झांसी में भी मतदान में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि उन्नाव में दो फीसदी मतदान बढ़ा है.
गर्मी बढ़ना भी है, कम मतदान होने की वजह
चुनाव के प्रति उत्साह में कमी की वजह राजनीतिक भी होती है और मौसम भी असर डालता है. पहले तीन चरणों की तुलना में पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी भी वोटरों से बूथों कर अपेक्षाकृत कम तादाद में पहुंचने की एक वजह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement