हिसार : हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में बुधवार को 60 फुट गहरे एक बोरवेल में डेढ़ साल का बच्चा गिर गया. उसे बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. गुरुवार सुबह तक राहत-बचाव कार्य अपने अंतिम चरण में है.
एक ग्रामीण ने बताया कि घटना उस समय हुआ जब नदीम अपने घर के बाहर खेल रहा था.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के विशेषज्ञों की एक टीम ने पुलिस अधिकारियों के मदद से बच्चे को बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया. बच्चे को बचाने के लिए अर्थमूविंग उपकरण को काम पर लगाया गया और सांस लेने में मदद की खातिर बोरवेल में ऑक्सीजन की पाइप डाली गयी.
घटनास्थल पर चिकित्सकों की एक टीम भी मौजूद है.