Advertisement
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समेत तीन राज्यों में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी
पश्चिमी रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही उन्हें हाई अलर्ट पर रखा है. गुजरात से संभावित आतंकी हमले को लेकर खुफिया इनपुट मिले हैं. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सभी डब्ल्यूआर स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने के […]
पश्चिमी रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही उन्हें हाई अलर्ट पर रखा है. गुजरात से संभावित आतंकी हमले को लेकर खुफिया इनपुट मिले हैं. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सभी डब्ल्यूआर स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
खासतौर से जो जम्मू जा और आ रही हैं. इसके लिए मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर को पत्र भेजा गया है. इस पत्र में लिखा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद गुजरात की राज्य पुलिस से ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि सार्वजनिक स्थलों पर कई विस्फोट हो सकते हैं जिसमें रेलवे स्टेशन, मंदिर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी शामिल है.
इस साजिश में वे भी, जो पुलवामा घटना में थे शामिल
इनपुट के अनुसार इन हमलों को हैदराबाद का रहने वाला शख्स अंजाम दे सकता है जो पुलवामा हमले में भी शामिल था. वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है. आरपीएफ सुरक्षाबलों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अन्य राज्यों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा सकें. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशील स्टेशनों की सूची सभी सुरक्षा एजेंसियों को भेजी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement