11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : जींद में 70 फीसदी से अधिक, रामगढ़ में करीब 80 फीसदी मतदान

जींद/जयपुर : हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को 70 प्रतिशत से अधिक, जबकि राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बताया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जींद उपचुनाव में मतदान समाप्त […]

जींद/जयपुर : हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को 70 प्रतिशत से अधिक, जबकि राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बताया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि जींद उपचुनाव में मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय शाम पांच बजे तक 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 78.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि शाम पांच बजे के बाद भी लोग मतदान केंद्रों पर कतार में लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि मतगणना 31 जनवरी को होगी. जींद उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के अलावा यह उपचुनाव इनेलो और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के लिए भी अहम माना जा रहा है.

जजपा का गठन इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से टूट कर अलग हुए एक धड़े से हुआ है. इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. उनके पुत्र कृष्ण मिड्ढा हाल ही में भाजपा में शामिल हो गये और वह भगवा पार्टी के टिकट पर यह उपचुनाव लड़ रहे हैं. इनेलो ने उमेद सिंह रेढू को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. जजपा ने सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अधिकारियों ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि यहां 80,556 महिलाओं समेत करीब 1.7 लाख मतदाता पंजीकृत हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 71 मतदान केंद्र हैं और शहरी क्षेत्रों में 103 मतदान केंद्र हैं.

वहीं, अलवर (राजस्थान) पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार ने बताया कि रामगढ़ में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया और कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था. दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान को और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2.35 लाख मतदाता हैं जिनमें से 1.10 लाख महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें