10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने लगातार दूसरे दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, राजौरी में सेना की अग्रिम चौकियों पर दागे मार्टार

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सेना की अग्रिम चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों और मोर्टार से हमले किये. सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, […]

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सेना की अग्रिम चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों और मोर्टार से हमले किये. सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने सुबह 9:15 बजे सुंदरबनी सेक्टर में छोटे हथियारों से मोर्टार से हमले कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिकारी ने कहा पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर की अग्रिम चौकियों को भी निशाना बनाया था. अधिकारियों ने कहा कि अंतिम जानकारी मिलने तक पाकिस्तानी सेना लगातार मोर्टार से हमले कर रही थी. गोलीबारी से सीमावर्ती इलाकों के लोगों में दहशत फैल गयी है. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर ने पिछले गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया जायेगा.

इससे एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को अग्रिम चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान वर्ष 2019 में तकरीबन हर रोज राजौरी व पुंछ जिलों की नियंत्रण रेखा पर गालीबारी कर रहा है और हर बार मुंह की खा रहा है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर अपनी नापाक हरकतें जारी रखी हुई है. उसने बुधवार को करीब चार बजे मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना लगातार 120 एमएम और 81 एमएम मोर्टार दाग रही है.

इससे पहलेपिछलेगुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के खड़ी करमाड़ा सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे. भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था. राजौरी व पुंछ जिलों की नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में घुसने की ताक में बैठे आतंकियों की मदद करने के लिए ही पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है, लेकिन भारत के सतर्क जवान पाकिस्तान की हर कोशिश को लगातार नाकाम करते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें