11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI निदेशक के पद से हटाये गये आलोक वर्मा ने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के निदेशक पद से हटाये गये आलोक वर्मा ने शुक्रवार को सेवा से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने गुरुवार को उन्हें सीबीआइ निदेशक के पद से हटा दिया था. वर्मा ने अपने त्याग-पत्र में कहा कि यह ‘सामूहिक आत्ममंथन’ […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के निदेशक पद से हटाये गये आलोक वर्मा ने शुक्रवार को सेवा से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने गुरुवार को उन्हें सीबीआइ निदेशक के पद से हटा दिया था. वर्मा ने अपने त्याग-पत्र में कहा कि यह ‘सामूहिक आत्ममंथन’ का क्षण है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव को भेजे गये अपने इस्तीफे में वर्मा ने कहा, ‘यह भी गौर किया जाये कि अधोहस्ताक्षरी (नीचे दस्तखत करने वाला) 31 जुलाई, 2017 को ही सेवानिवृत्त हो चुका था और 31 जनवरी, 2019 तक सीबीआइ निदेशक के तौर पर अपनी सेवा दे रहा था, क्योंकि यह तय कार्यकाल वाली भूमिका होती है.’

इसे भी पढ़ें : CBI vs CBI : हटाये गये सीबीआइ चीफ आलोक वर्मा बोले : झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर हुआ मेरा तबादला

उन्होंने आगे लिखा है, ‘अधोहस्ताक्षरी अब सीबीआइ निदेशक नहीं है और महानिदेशक दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा के पद के लिहाज से पहले ही सेवानिवृत्ति की उम्र पार कर चुका है. अत: अधोहस्ताक्षरी को आज से सेवानिवृत्त समझा जाये.’

भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 1979 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं केंद्रशासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी वर्मा का तबादला गुरुवार को महानिदेशक दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा के पद पर कर दिया गया था. सीबीआइ निदेशक के पद पर वर्मा का दो वर्षों का कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 को पूरा होने वाला था.

इसे भी पढ़ें : राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत मामले की प्राथमिकी रद्द करने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

इससे 21 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एके सीकरी की समिति ने 2-1 के बहुमत से वर्मा को सीबीआइ प्रमुख के पद से हटाने का फैसला किया. मोदी और जस्टिस सीकरी, वर्मा को सीबीआइ निदेशक पद से हटाने के पक्ष में थे, जबकि खड़गे ने इसका विरोध किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel