12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजौला में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- पीएम ने किये झूठे वादे

भोपाल : दो दिवसीय मध्‍य प्रदेश दौरे पर गुरुवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंचे. इलाहाबाद से चित्रकूट पहुंचने के बाद वे हेलि‍कॉप्टर से उतरकर सीधे कामतानाथ मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी चित्रकूट पहुंचकर कामतानाथ मंदिर में दर्शन किये और इसके बाद वे राजौला सभा स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को […]

भोपाल : दो दिवसीय मध्‍य प्रदेश दौरे पर गुरुवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंचे. इलाहाबाद से चित्रकूट पहुंचने के बाद वे हेलि‍कॉप्टर से उतरकर सीधे कामतानाथ मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी चित्रकूट पहुंचकर कामतानाथ मंदिर में दर्शन किये और इसके बाद वे राजौला सभा स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जनता से झूठे वादे करते हैं. मैं उनकी आंखों में आंख डालकर सवाल करता हूं लेकिन वे जवाब नहीं देते हैं. वे आंखें चुराते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं का भरोसा तोड़ा है. राफेल डील के मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. इस डील पर फैसला प्रधानमंत्री ने लिया है और रक्षा मंत्री को खबर तक नहीं होने दी. लाभ उसी शख्‍स को मिला है, जो प्रधानमंत्री का करीबी है. देश का चौकीदार चोरी कर गया. देश का चौकीदार झूठ बोल रहा है.

#Adultery : अब पति-पत्नी किसी दूसरे के साथ संबंध बनायें, तो वह अपराध नहीं, धारा 497 समाप्त

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. लेकिन पीएम मोदी ने किसानों को कुछ नहीं दिया. जनता ने नरेंद्र मोदी को ये सोचकर वोट दिया कि मोदी जी देश के गरीब, किसान और युवाओं को 15 लाख रुपये देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों को सिर्फ धोखा मिला. अब लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार मध्‍य प्रदेश में बनी तो किसानों का कर्जा फौरन माफ किया जाएगा. जैसा की कर्नाटक में किया गया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सरदार पटेल का अपमान करने का काम किया है. मोदी जी सरदार पटेल की मूर्ति बनावाने की बात करते हैं, लेकिन उनकी मूर्ति मेड इन इंडिया नहीं मेड इन चाइना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 24 घंटे में सिर्फ भारत के 450 युवाओं को जॉब देती है वहीं चीन में 50 हजार युवाओं को नौकरी देती है. पीएम मोदी ने देश के युवाओं का भरोसा तोड़ा है.कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब चीन का युवा सेल्फी ले और फोन के पीछे देखकर यह सोचे कि ये चित्रकूट जगह कहां है? जहां ये फोन बना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel