23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में भारी बारिश से तबाही, अगले 5 दिन राहत नहीं, अलर्ट पर NDRF और वायुसेना

अहमदाबाद : गजरात के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई , फलस्वरुप बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के चार गांव जलमग्न हो गये तथा एक मीटर गेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने […]

अहमदाबाद : गजरात के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई , फलस्वरुप बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के चार गांव जलमग्न हो गये तथा एक मीटर गेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने तैयारी का आकलन करने के लिए आपात बैठक की है. उन्होंने बताया कि छह – सात जिले वर्षा से प्रभावित हुए हैं तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं वायुसेना की 15 टीमों को बिल्कुल चौकन्ना रखा गया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा , हमने एनडीआरएफ की पांच और टीमें मांगी हैं. आज स्थिति नियंत्रण में है लेकिन फिर भी आपदा प्रबंधन मशीनरी को बिल्कुल तैयार रहने को कहा गया है क्योंकि अगले पांच दिनों में भारी वर्षा होने का अनुमान है.

एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गिर गधाडा रेलवे स्टेशन पर जलभराव के चलते देववाडा – वेरावल मीटर गेज लाइन पर फंस गयी एक ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने लिए एनडीआरएफ को आगे आने पड़ा. अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने गिर गधाडा तालुक के चार गांवों का संपर्क कट जाने के बाद वायुसेना की मदद मांगी है.

गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने ट्वीट किया कि कई नदियां उफान पर हैं और एक एनडीआएफ टीम को उना में तैनात किया गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जिलों में सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें