Amit Shah Speech : सपा सांसद रामगोपाल यादव ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे देश के गृह मंत्री हैं, इसलिए कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन कई बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें उन्हें नहीं कहना चाहिए. यादव ने कहा कि गृह मंत्री देश की एकता का प्रतीक होता है. यदि वही ऐसा बयान दे दे जो देश में विभाजन का माहौल पैदा करे, तो यह ठीक नहीं माना जाएगा.
#WATCH | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Lok Sabha yesterday, Samajwadi Party MP Ramgopal Yadav says, "He is the country's Home Minister, he can say anything. However, this is something that should not be said; the country's Home Minister is a symbol of… pic.twitter.com/SW7Syhnml8
— ANI (@ANI) December 11, 2025
विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश : कांग्रेस सांसद किरण कुमार
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि SIR को लेकर हमारे सवाल वर्तमान स्थिति से जुड़े हैं, लेकिन अमित शाह इसे घुसपैठियों से जोड़कर मुद्दे को भटका रहे हैं. चमाला ने कहा कि बिहार में SIR होने के बाद भी फर्जी वोट और एक व्यक्ति के कई EPIC नंबर मौजूद हैं, इसलिए यह प्रक्रिया सिर्फ दिखावा लगती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार घुसपैठियों को हटाने की बात कहकर जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है.
#WATCH Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Parliament, Congress MP Kiran Kumar Chamala says, "They want to bulldoze us. Our questions regarding the SIR are about the present situation in India. Amit Shah ji was telling that he is trying to remove the voters… pic.twitter.com/sSQNSqolWX
— ANI (@ANI) December 11, 2025
कभी नहीं सोचा था कि बहस का स्तर इतना नीचे जा सकता है : आरजेडी सांसद मनोज झा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पहले चुनाव आयोग के पास गए थे, लेकिन वहां कोई समाधान नहीं निकला. इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा, तभी मामला आगे बढ़ पाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोकसभा में बहस का स्तर इतना नीचे जा सकता है. मनोज झा के अनुसार बहस में वह मूल भावना ही गायब दिखी, जो व्यापक और गंभीर चर्चा का आधार होनी चाहिए थी.
#WATCH | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Lok Sabha yesterday, RJD MP Manoj Jha says, "… First we approached the Election Commission, but no resolution happened there, after which we had to go to the Supreme Court, and then the obstinacy ended… I had… pic.twitter.com/jT2oUF753u
— ANI (@ANI) December 11, 2025
यह भी पढ़ें : Amit Shah On Lok Sabha: गृह मंत्री अमित शाह की किस बात पर कांग्रेस को लगी मिर्ची? लोकसभा से कर दिया वॉकआउट


