15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक : कुमारस्वामी का बड़ा आरोप- 100 करोड़ में MLA खरीदने की कोशिश कर रही है BJP

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि भाजपा ने जेडी (एस) विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये का ऑफर किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि […]

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि भाजपा ने जेडी (एस) विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये का ऑफर किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को लालच दिया गया कि यदि वह भाजपा का समर्थन करते हैं तो उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में भी जगह दी जाएगी.

कुमारस्वामी ने सवाल किया कि भाजपा के पास इतने पैसे कहां से आये और क्या यह काला धन है ? उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से उन्होंने 15,00,000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन जनता को देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है और विधायकों को खरीदने के लिए उनके पास पैसे हैं.

कुमारस्वामी ने कहा कि यदि भाजपा ने कांग्रेस या जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की तो हम उनका डबल नुकसान करेंगे. यह सरकार बनाने का सवाल नहीं है. यह विचारधारा के खिलाफ खड़े रहने का सवाल है और हम भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हैं. कांग्रेस ने हमें बिना किसी शर्त के समर्थन दिया है.

कुमारस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा को मिली 104 सीटों पर जीत में पीएम का कोई योगदान नहीं है. प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए वे बहुमत नहीं ला सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्र सरकार कर रही है.

भाजपा के कर्नाटक इंचार्ज प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात के संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह हैं कौन? मेरे लिए किसी से मिलना कोई जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि सूबे को धर्मनिर्पेक्ष सरकार मिलनी चाहिए, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का निर्णय लिया है. आगे कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है और पार्टी सरकार बनाने कि लिए राज्यपाल पर दबाव डालने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि बिना बहुमत के वह मुख्‍यमंत्री बनेंगे लेकिन कर्नाटक के लोगों के लिए उन्हें यह करना पड़ रहा है. कुमारस्वामी ने दूसरे राज्यों का उदाहरण दिया और कहा कि वहां भी भाजपा ने चुनाव के बाद गठबंधन कर सरकार बनायी है, इसलिए उसे कांग्रेस और जेड (एस) के गठबंधन को गलत ठहराने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में कांग्रेस को सबसे अधिक वोट मिलने के बावजूद भाजपा ने सरकार गठन कर लिया.

कुमारस्वामी ने सवाल किया कि भाजपा को बहुमत के लिए 9 विधायकों की आवश्‍यकता है जबकि कोई निर्दलीय या छोटे दल उसे समर्थन देने के लिए नहीं है. ऐसे में वह किस आधार पर सरकार बनाने क दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत है और इसलिए उन्हें सरकार बनानी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel