Advertisement
सोनिया गांधी दो सालों बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी, पढ़ें पार्टी को क्या होगा लाभ
नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को कांग्रेस किसी भी हाल में जीतना चाहती है, इसलिए वह प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. यही कारण है कि सोनिया गांधी दो सालों के बाद चुनावी सभा में वापसी कर रही हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में कई बदलाव हुए, सोनिया गांधी […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को कांग्रेस किसी भी हाल में जीतना चाहती है, इसलिए वह प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. यही कारण है कि सोनिया गांधी दो सालों के बाद चुनावी सभा में वापसी कर रही हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में कई बदलाव हुए, सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया. विधानसभा चुनावों में इस बड़े बदलाव का कुछ खास असर नहीं दिखा. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और कांग्रेस पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता रहा. अब कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस अपनी साख बचाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दो सालों के बाद चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. पार्टी सोनिया गांधी को तुरुप का पत्ता बनाकर रैली में उतार रही है. दो सालों के बाद किसी जनसभा या चुनावी रैली में सोनिया गांधी की वापसी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रही है अब देखना है कि जनता सोनिया की रैली से कितनी प्रभावित होती है.
सोनिया गांधी आज शाम चार बजे बाजीपुर इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले सोनिया गांधी ने साल 2016 में यूपी चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित किया था. वाराणसी में रोड शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गयी थी. उसके बाद उन्होंने चुनावी अभियान से खुद को दूर कर लिया था. उन्होंने गुजरात के चुनाव से भी खुद को दूर रखा. नॉर्थ ईस्ट के चुनाव में भी सोनिया गांधी ने प्रचार नहीं किया, पार्टी के कामकाज से भी दूर रहीं. अप्रैल में सोनिया अपने निर्वाचन क्षेत्र में वापस लौटीं और रायबरेली का दौरा किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सोनिया गांधी को आखिरी वक्त पर मैदान में उतारा गया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी और भाजपा की रणनीति को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला लिया. कर्नाटक कांग्रेस के नेता भी सोनिया गांधी की जनसभा की मांग कर रहे थे. कांग्रेस ने रणनीति के तहत बाजीपुर को चुना है. कर्नाटक के उत्तर पश्चिम में स्थित बाजीपुर अहम इसलिए है क्योंकि यहां लगभग 94 सीटें हैं . यहां जीत का मतलब सरकार बनाना लगभग तय है. इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ मजबूत मानी जाती है.
कर्नाटक में अल्पसंख्यक वोटों की संख्या भी एक अहम मुद्दा है. सोनिया गांधी के जरिये इस वोट बैंक को भी अपने तरफ खिसकाने की कोशिश होगी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम था. इसके अलावा मनमोहन सिंह का भी नाम चुनाव आयोग को दिया गया था. कर्नाटक चुनाव प्रचार के अब कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में दोनों पार्टियां अपनी तरफ से सारे योद्धाओं को मैदान में उतार कर हाथ आजमाना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement