नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय का समन निरस्त करने के लिये पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदबंरम के पुत्र कार्ति चिदबंरम की नयी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.
कार्ति चिदबंरम ने नयी याचिका में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उन्हें समन जारी करने के प्रवर्तन निदेशालय के अधिकार को चुनौती दी है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ के समक्ष कार्ति की याचिका का उल्लेख करते हुये इस पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया गया.
इसेभीपढ़ें…

