मुंबई: हरियाणा में स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में शुक्रवार को दोषी ठहराये जाने पर उनके समर्थकों द्वारा उपद्रव मचाये जाने के बाद यहां महाराष्ट्र पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र में कोईअप्रिय घटना दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन पुलिस एहतियात बरत रही है. इसकी अहम वजह यह है कि सिंह के नेतृत्व वाले डेरा सच्चा सौदा की शाखाएं राज्य के कुछ इलाकों में भी है. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने कहा किजिला पुलिस मुख्यालयों और पुलिस आयुक्त के कार्यालयों को एक अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ये समर्थक ‘भक्त’ हैं या ‘उपद्रवी’?

