देहरादून/नयी दिल्ली: उत्तराखंड में शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गयी और दो पायलट घायल हो गये. हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित बताये गये हैं. दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गयी और दो पायलट घायल हो गये.
इस खबर को भी पढ़ेंः भूस्खलन से बाधित बद्रीनाथ राजमार्ग 24 घंटे बाद खुला
चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने फोन पर कहा कि इंजीनियर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया. दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 7:45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया. यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था.