23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्डकोर नक्सली सबजोनल कमांडर रामजीत नगेसिया ने लोहरदगा में किया आत्मसमर्पण

जिला में भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर रामजीत नगेसिया उर्फ रामू नगेशिया (24 वर्ष), पिता बनेश्वर नागेशिया, गोमिया टोली रोरद पेशरार लोहरदगा ने लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मौके पर डीसी आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मौजूद थे. यह एक कुख्यात नक्सली था और इसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं.

लोहरदगा : जिला में भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर रामजीत नगेसिया उर्फ रामू नगेशिया (24 वर्ष), पिता बनेश्वर नागेशिया, गोमिया टोली रोरद पेशरार लोहरदगा ने लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मौके पर डीसी आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मौजूद थे. यह एक कुख्यात नक्सली था और इसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं.

Also Read: हॉटस्पॉट जिला बनने से एक कदम दूर रांची, हिंदपीढ़ी में लोगों के सड़क पर निकलने पर हाइकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव को नोटिस

बताया गया कि यह भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ते का एक बड़ा कमांडर था. यह बूढ़ा पहाड़ में भी रह चुका है. बिहार के औरंगाबाद, गया एवं सारंडा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी यह शामिल रहा है. जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि रामजीत के आत्मसमर्पण करने से भाकपा माओवादियों को एक बड़ा झटका लगा है.

उन्होंने कहा कि वैसे तो लोहरदगा में नक्सली समाप्ति के कगार पर है. लेकिन रामजीत के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस को उग्रवादियों के खात्मे में सहूलियत होगी. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि नयी दिशा आत्मसमर्पण नीति के तहत रामजीत ने आत्मसमर्पण किया है और इसे सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

एसपी ने बताया कि सभी नक्सली आत्मसमर्पण करें. वे हिंसावादी विचारधारा त्यागकर आत्मसमर्पण कर दें और मूल धारा में लौट आएं, नहीं तो सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. पुलिस उग्रवादियों के खात्मा के लिए प्रतिबद्ध है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel