hajipur news. वारंट ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गयी अंतिम विदाई
24 Sep, 2025 8:58 pm
विज्ञापन

हाल ही में उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद तत्काल उन्हें चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया
विज्ञापन
बिदुपुर.
वायु सेना में पदस्थापित वारंट ऑफिसर रत्नेश कुमार का इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर पश्चिम पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. शोकाकुल परिजनों में पत्नी सुचित्रा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. रत्नेश कुमार भटिंडा में वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद तत्काल उन्हें चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. वायु सेना की टीम द्वारा उनके शव को विशेष विमान से पैतृक गांव लाया गया. शव के साथ वायु सेना अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार यादव, असित पंडा और प्रवीण सिंह भी मौजूद थे.बुधवार को विदुपुर गंगा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर की सलामी दी और उपस्थित जनसमूह ने भावभीनी विदाई दी. उनका पुत्र बीटेक छात्र प्रियांशु ने मुखाग्नि दी. वहीं उनकी एक पुत्री प्रिय है, जो अभी एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. बेटे ने जैसे ही मुखाग्नि दिया वातावरण गमगीन हो गया और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं.इस दौरान प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, अमोद शर्मा, दिनेश सिंह, संजीव सिंह, सुबोध कुमार, मनोज कुमार सहित लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




