इटखोरी. उच्च विद्यालय करनी का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने की. उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में पढ़े लोग आज कई उच्च पदाें पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यह इस विद्यालय के लिए गर्व की बात है. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. दंत चिकित्सक डॉ शालिनी शर्मा ने कहा कि शिक्षा वह धन है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता है. जितना पढ़ेंगे, उतना लाभ मिलेगा. यह जीवन का बहुमूल्य उपहार है. विद्यालय के अध्यक्ष डोमन राणा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. प्रधानाध्यापक दशरथ दांगी ने विद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने स्कूल में पढ़ाई कर अलग-अलग सरकारी नौकरी करने वालों को सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व शिक्षक देवचरण दांगी, देवकुमार सिंह, मुखिया किरण देवी ने भी अपने विचार रखे. छात्रा लाली कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, संध्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, भारती कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रमोद कुमार आशीष कुमार ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

