12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 143 सब इंस्पेक्टरों का किया तबादला, 11 थानेदारों सहित 35 सब इंस्पेक्टर भेजे गये भाेजपुर, बक्सर व रोहतास

33 सब इंस्पेक्टरों का भोजपुर बक्सर व रोहतास से कैमूर मे हुआ तबादला

भभुआ कार्यालय. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शाहाबाद रेंज के चार जिले भोजपुर, रोहतास, बक्सर व कैमूर में पांच वर्ष की जिला अवधि 31 अगस्त 2025 तक एक जिले में पूरा करने वाले कुल 143 सब इंस्पेक्टरों का तबादला डीआइजी ने किया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक जिले में समय अवधि पूरा करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में बोर्ड की बैठक हुई. इसमें एक जिला में पांच साल की अवधी पूरा करने वाले 143 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया़ कैमूर जिले से 11 थानेदार समेत 35 सब इंस्पेक्टरो का तबादला बक्सर रोहतास व भोजपुर जिले में किया गया है़ वहीं, बक्सर रोहतास एवं भोजपुर जिले से कल 33 पुलिस पदाधिकारी का कैमूर जिले में तबादला किया गया है. उक्त सभी तबादला हुए सब इंस्पेक्टर 2018 बैच के हैं. इस तबादला से कैमूर जिले में एक साथ 11 थाना के थानाध्यक्ष बदल गये हैं. डीआइजी ने अपने तबादले के आदेश में उक्त सभी तबादला हुए सब इंस्पेक्टर को एक सितंबर से विरमित करने का आदेश जारी किया है. जिन 11 थानों के थानेदार का तबादला हुआ है, उसमें मोहनिया अनुमंडल के रामगढ़ थाना, नुआंव थाना, कुछिला थाना, कुढ़नी थाना, भभुआ अनुमंडल के चांद थाना, भगवानपुर थाना, बेलांव थाना, सोनहन थाना, करमचट थाना व इसके अलावा महिला थाना व एससी-एसटी थाना है. अन्य जिलों से 33 नये सब इंस्पेक्टर्स के आने के बाद एसपी के द्वारा खाली हुए थानों में नये थानेदारों का पदस्थापन किया जाएगा. कैमूर जिले से तबादला हुये थानेदारों के नाम नाम थानाध्यक्ष जिला विकास कुमार 1 कर्मचट रोहतास विकास कुमार 2 नुआव बक्सर विकास कुमार 3 चांद भोजपुर प्रमोद कुमार भगवानपुर बक्सर अनीस कुमार बेलाव भोजपुर टिंकू कुमार सोनहन भोजपुर सुजीत कुमार कुढ़नी भोजपुर राम जीवन कुमार कुछिला रोहतास राजू कुमार रामगढ. भोजपुर अक्षय कुमार एससी/एसटी रोहतास कुमारी सक्षिता महिला भोजपुर कैमूर जिला से तबादला हुए सबइंस्पेक्टरों की सूची नाम किस जिला में तबादला -सुनिल पासवान रोहतास -श्रद्धा सुमन रोहतास -रंजय कुमार रोहतास -राहुल कुमार दिनकर भोजपुर – रौशन कुमार भोजपुर -जितेन्द्र कुमार दास भोजपुर – अंजना कुमारी रोहतास -अंजली राज बक्सर -विनय कुमार-3 रोहतास -कल्पना सिंह रोहतास -कुमारी नीतू भारती रोहतास -मनिष कुमार-1 बक्सर -खुशबू कुमारी-1 रोहतास -खुशबू कुमारी-2 बक्सर – रितु कुमारी रोहतास – राहुल कुमार-1 रोहतास – पूजा कुमारी-1 बक्सर -प्रतिभा कुमारी रोहतास -प्रभात कुमार भोजपुर – प्रियंका कुमारी रोहतास -पूजा भारती-1 भोजपुर -रूबी कुमारी बक्सर -उदय कुमार बक्सर -मनोज कुमार सिंह रोहतास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel