18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गयी. इससे समारोह में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना रहा. समारोह में विद्यालय के चेयरमैन ललिता जायसवाल, डायरेक्टर रविकांत कुमार, प्राचार्य शशिकांत कुमार व शिक्षक सौरभ सिंह, कुनाल प्रियदर्शी, विजय कुमार, सुशील मिश्रा, अभयकांत मिश्रा, आदित्य ठाकुर, गौरव सिंह, ललिता सिंह, अर्चना कुमारी, पूनम झा, अंजली कुमारी, आर्यन कुमार, सविता श्रीवास्तव, सुनील कुमार, नंदनी चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रविकांत कुमार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि वे भारतीय संस्कृति के महान ज्ञाता, शिक्षाविद, दार्शनिक, वक्ता व विचारक थे. उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में व्यतीत किए. श्रीकांत ने कहा एक शिक्षक ही होता है जो बच्चों के मनोभावों को समझता है. माता-पिता से भी अधिक समय शिक्षक बच्चों के साथ बिताते हैं. शिक्षक ही देश के भविष्य निर्माता होते हैं. जो आम बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक आदि बनाते हैं. बिना गुरु के कोई भी अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच सकता. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए व उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. पूरे दिन विद्यालय में उत्सव का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel